corona ka kahr 1 or vaykti ne gwai jaan
पिथौरागढ। कोरोना महामारी से रविवार रात एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा अब 41 पहुंच गया है। वहीं सोमवार को 9 और पाजिटिव केस सामने आए।
corona update- अल्मोड़ा में 17 नये कोरोना संक्रमित, पढ़े पूरी खबर
जिला मुख्यालय में रविवार रात एक 82 वर्षीय बुजुर्ग की कोविड 19 से मौत हो गई। सीएमओ डा. एचसी पंत के अनुसार मृतक बुजुर्ग किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी। सीएमओ ने बताया कि सोमवार को 9 और कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। इनमें आठ आरटीपीसीआर में तथा एक व्यक्ति एंटीजन टेस्ट में पाजिटिव पाया गया। जिले में फिलहाल 205 एक्टिव केस हैं। सीएमओ ने बताया कि गंगोलीहाट में पिछले पांच दिन से लगाया गया लॉकडाउन हटा दिया गया है। जरूरत पड़ी तो फिर लॉकडाउन किया जाएगा।