अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण के केस कम होने का नाम नही ले रहा है। पिछले 24 घंटे में 219 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15332 पहुंच गया हैं।
ओमिक्रॉन से जुड़ी बातें जो हैरान कर सकती हैं आपको
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 केस हवालबाग,3 केस भैसियाछाना,30 केस ताकुला, 26 केस ताड़ीखेत, 38 केस लमगड़ा,45 केस द्वाराहाट, 4 केस धौलादेवी, 4 केस चौखुटिया, 30 केस सल्ट, 20 केस भिकियासैण, 5 केस देघाट और 1 केस रानीखेत क्षेत्र से आये है।
Corona update- उत्तराखंड में कोरोना से आज रिकार्ड 18 की मौत, 1840 नए मामले
आज जनपद में 219 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15332 पहुंच गई है। जिले में डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 14074 हैं। वर्तमान में अल्मोड़ा जिले में एक्टिव केस की संख्या 736 हैं।