Big Breaking – Corona report positive of 4 including bank manager and Naib tehsildar in Almora
अल्मोड़ा में आज 4 की कोरोना जांच रिपोर्रट पाँजीटिव (corona report positive)आई है .इसमें एक बैंक मैनेजर व उसकी 8 साल की पुत्री, नायब तहसीलदार व आयूर्वेदिक डाक्टर शामिल है
अल्मोड़ा, 22 जुलाई 2020- अल्मोड़ा में बुधवार को चार लोगों की जांच रिपोेर्ट पाँजीटिव (corona report positive)
)आई है.
इसमें एक बैंक मैनेजर, उनकी पुत्री और नायब तहसीलदार भी शामिल है.इस रिपोर्ट के बाद अल्मोड़ा में कोरोना पाँजीटिव मरीजों की संख्या 224 पहुंच गई है. जबकि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है.
बैंक मैनेजर और नायब तहसीलदार के पॉजिटिव (corona report positive)
)आने के बाद हड़कम्प मच गया है. बैंक स्टाफ के हाईरिस्क वाले 15 लोगों के जांच सेंपल भेजे गए हैं.
अल्मोड़ा नगर में कार्यरत बैंक मैनेजर के साथ उनकी 8 साल की पुत्री भी पाँजीटिव आई है.जबकि उनकी पत्नी व पुत्र की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री बरेली की है. चौथा व्यक्ति जो पाँजीटिव आया है वह स्वास्थ्य कर्मी है जो सल्ट क्षेत्र में ही आयुर्वेदिक डाक्टर है.
वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें