आईआईटी रुड़की में सूडान के छात्र की कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप की स्थिति हैं। कोरोना पॉजिटिव पाये गये विदेशी छात्र को क्वारंटीन कर दिया गया है और उसके संपर्क में आये छात्रों के बारे में पता लगाकर उन्हे चिन्हित किये जाने की कार्रवाही की जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक आईआईटी रुड़की में अध्ययनरत एमटेक के एक छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं, सूडान इस छात्र में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके संपर्क में आये अन्य छात्रों और स्टाफ को चिन्हित किया जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि विदेश से आए चार अन्य छात्रों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं।
आईआईटी रुड़की में एमटेक की पढ़ाई कर रहा सूडान का य छात्र 28 सितंबर को भारत आया था। उसका स्वास्थ्य भी ठीक नही था और विदेश से आने के कारण उसे क्वारंटीन किया गया था और उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।