After Amitabh Bachchan, now Corona report of Abhishek Bachchan also came positive
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पुत्र और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) का भी कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया है।
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अपने अधिकारिक टविटर एकाउंट juniorbachchan से रात 11: 57 बजे किये टवीट में अभिषेक ने बताया कि उनके पिता (Amitabh Bachchan) और उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। और उनके घर के सभी सदस्यों और स्टाफ का भी टेस्ट किया जा रहा है।