Almora- कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आयोजित होगा मतदान: जिलाधिकारी

अल्मोड़ा। 07 फरवरी, 2022- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादन के लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर आवश्यक कोविड-19…

dm vandana singh postal ballot

अल्मोड़ा। 07 फरवरी, 2022- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादन के लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर आवश्यक कोविड-19 सुरक्षात्मक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से प्रत्येक मतदेय स्थल हेतु कोविड-19 सुरक्षात्मक किट तैयार कर सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध कराये जा रहे है।

उन्होंने बताया कि सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर का यह उत्तरदायित्व होगा कि वे अपने विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों के माध्यम से इस चिकित्सा किट को प्रत्येक बी0एल0ओ0 तक यथा समय पहुॅचाना सुनिश्चित करेंगे तथा सम्बन्धित बी0एल0ओ0 मतदान तिथि से एक दिन पूर्व इस किट को सम्बन्धित मतदेय स्थल के पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करते हुए मतदान के पश्चात् अवशेष सामग्री मतदेय स्थल पर तैनात आशा कार्यकर्ती/स्वास्थ्य कार्यकर्ती को हस्तान्तरित कर दी जायेगी।

बताया कि रानीखेत, सल्ट एवं द्वाराहाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की उक्त सामग्री सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर को इंजिनियरिंग कालेज द्वाराहाट में उपलब्ध करा दी गयी है, जिसका वितरण उनके स्तर से सम्बन्धित सैक्टर मजिस्ट्रेट को द्वाराहाट से किया जायेगा। अल्मोड़ा, सोमेश्वर एवं जागेश्वर विधान सभाओं की सामग्री मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा के केन्द्रीय औषधि भण्डार में उपलब्ध है जिसका वितरण सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों द्वारा सैक्टर मजिस्ट्रेटों को उक्त स्थान से किया जायेगा।

उन्होंने नोडल अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निर्वाचन/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी निर्देश दिये कि वे सम्पूर्ण चिकित्सा सामग्री/कोविड-19 सुरक्षात्मक सामग्री की मतदेय स्थलवार किट तैयार कर चैकलिस्ट सहित समस्त रिटर्निंग आफिसरों को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।