अल्मोड़ा ब्रेकिंग- कोरोना पाँजीटिव(corona positive) युवक के साथी की रिपोर्ट आई निगेटिव

अल्मोड़ा ब्रेकिंग- कोरोना पाँजीटिव(corona positive) युवक के साथी की रिपोर्ट आई निगेटिव

corona positive

अल्मोड़ा 13मई 2020- अल्मोड़ा में कोरोना पाँजीटिव (corona positive)आए युवक के साथी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है|


इस खबर के बाद प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली है|
हालांकि प्रशासन बारीकी से निगाह रखे हुए है और युवक की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है|

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि 11 मई, 2020 को गुरूग्राम से आए तहसील सल्ट के निवासी उम्र 27 वर्षीय एक युवक जाॅच रिर्पोट कोरोना पाॅजिटिव(corona positive) पायी गयी है।

उन्होने बताया कि उक्त व्यक्ति को सल्ट में मोहान चैक पोस्ट पर स्क्रैनिंग के दौरान लक्षण पाये जाने पर रानीखेत स्थित चिकित्सालय में आईसोलेट किया गया।

जहां 12 मई को सैम्पल जाॅच हेतु भेजे गये जो पाॅजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के सम्पर्क में आने 4 व्यक्तियों को पूर्व में ही क्वारेन्टीन किया गया है इसके अलावा उक्त पाँजिटिव (corona positive)व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जिसके बाद उन्हें भी क्वांरेन्टीन किया जायेगा| उन्होंने बताया कि उक्त पाॅजिटिव व्यक्ति के साथ एक व्यक्ति की जाॅंच रिर्पोट नेगेटिव आयी है।