चिंताजनक— उत्तराखंड में 88 पहुंची कोरोना पॉजीटिव(corona positive) मरीजों की संख्या,6 नए मरीज निकले पॉजीटिव

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

देहरादून:16 मई 2020— उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना पॉजिटिव (corona positive)मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले तीन दिनों में ही 16 मरीज डिटेक्ट हो चुके हैं, यह रिपोर्ट शनिवार दोपहर दो बजे तक की है।

ezgif-1-436a9efdef

हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को दो बजे तक 6 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज(corona positive) मिले, इसमें 4 देहरादून में ओर 2 उधमसिंग नगर में मिले है।

इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव(corona positive) मरीजों की संख्या 88 पहुंच गई है।

यही नहीं इन सात दिनों में उत्तराखंड में मरीजों के दोगुना होनी की अवधि 16 दिन की हो गयी है यानि 16 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं।

इधर मंसूरी में कोरोना पॉजीटिवों(corona positive) की संख्या दो पहुंच गई है। यहां पॉजिटिव महिला के साथ ही उसका पुत्र भी कोरोना पॉजीटिव निकला है। हालांकि महिला के पति और पुत्री की रिर्पोट निगेटिव आई है।

buletine
Joinsub_watsapp