Breaking – Health bulletin released at 3 o’clock, Corona positive in Uttarakhand (corona positive) number reached 132
देहरादून। गुरुवार 21 मई का हैल्थ बुलेटिन जारी हो गया है। इस हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब उत्तराखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 132 पहुंच गई है।
यहां देखें हैल्थ बुलेटिन
टिहरी जिले में पांच, देहरादून में 3, नैनीताल में 1 मामला सामने आया है। नैनीताल जिले में 1 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। टिहरी जिले में पांच युवकों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। यह सभी मुंबई से आये हुए है। एक प्राइवेट लैब में की गई जांच भी कोरोना पॉजिटिव आई है।