Dhoulchhina- प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची महिला निकली कोरोना पाँजिटिव (corona positive), तब डाक्टरों ने लिया यह साहसिक निर्णय

corona positive

IMG 20210514 WA0034

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में डाक्टरों की टीम ने कोरोना पाँजिटिव (corona positive)महिला का सफल प्रसव कराया।

धौलछीना, 14 मई 2021- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में डाक्टरों की टीम ने कोरोना पाँजिटिव(corona positive) महिला का सफल प्रसव कराया।

कोरोना (corona) का कहर: अल्मोड़ा (Almora) में मृतकों का आंकड़ा 100 के पार, नगर निवासी 36 वर्षीय युवक समेत 7 संक्रमितों की मौत

डाक्टरों की टीम ने पीपीई किट पहनकर सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

corona positive


जानकारी के अनुसार विकासखंड के भैंसियाछाना के बकरेटी(कनारीछीना) गांव की सरिता देवी पत्नी राजेंद्र सिंह को शुक्रवार सुबह से तेज बुखार के साथ प्रसव पीड़ा शुरू हुई।

परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना पहुंचाया। डॉ संजीव शुक्ला ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो महिला को काफी तेज बुखार में तप रही थी ।
ड्यूटी पर लैब टेक्नीशियन ने महिला की कोरोना जांच की, रैपिड टेस्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव(corona positive) मिली।

corona positive रिपोर्ट आने पर परिजन व स्वास्थ्य कर्मी काफी घबराए गए, इसी बीच महिला की प्रसव प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी थी। डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि इन परिस्थितियों में महिला को हायर सेंटर रेफर करने का जोखिम नहीं ले सकते थे।

तब आनन-फानन में डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट पहन कर प्रसव कराने का निर्णय लिया। इसके बाद डॉक्टर संजीव शुक्ला (सी एच ओ) कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर नेहा रावत, स्टाफ नर्स राधा मेहरा ,तथा एएनएम कमला सुपियाल ने सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

कोरोना (Corona) संक्रमितों के शव नदी में फेंकने की भ्रामक सूचना फैलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने की कार्रवाई

इधर पॉजिटिव (corona positive)आने के बाद प्रसूता वह परिजनों ने पॉजिटिव रिपोर्ट के बावजूद सफल डिलीवरी होने पर राहत की सांस ली। डॉक्टर शुक्ला ने बताया बच्चे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है महिला का इलाज चल रहा है महिला को 48 घंटे ऑब्जरवेशन में रखने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि महिला को घर भेजा जाए या नहीं ।

डॉ शुक्ला ने बताया बच्चे को 10 दिन तक मां से अलग रखा जाएगा तथा मां संक्रमित होने के कारण मां का दूध न दिया जाए।

फिलहाल दोनों को अलग-अलग वार्ड में रखा गया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि प्रसव कराते समय हम स्वयं संक्रमित ना हो जाए इसका हमें भय नहीं था, लेकिन इस विषम परिस्थिति वह मुश्किल दौर में किसी की जान बचाई यह भी बहुत बड़ा धर्म है।

Almora: यहां 30 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने दोनों गांवों को बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

प्रसूता के पास इतना समय नहीं था कि वह यहां से 30 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा पहुंच सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के साहसिक फैसले से प्रसूता महिला तथा बच्चे की जान बच गई जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा डॉक्टर शुक्ला की खूब सराहना की जा रही है।

Corona Update- उत्तराखंड में आज मिले 5775 नये संक्रमित, 116 की मौत

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें