देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव (corona) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रवासी उत्तराखंडियों के प्रदेश वापस आने के बाद से यह संख्या तेजी से बढ़ रही है।
सोमवार शाम को तीन लोगों का कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाया गया। कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों में से एक देहरादून जबकि एक ऋषिकेश और एक हल्द्वानी का है। देहरादून जिले के ऋषिकेश एम्स लैब में पॉजिटिव पाया गया 35 वर्षीय युवक देहरादून का है और कुछ दिन पूर्व ही मुंबई से देहरादून पहुंचा है।
ऋषिकेश एम्स की लैब में ही 23 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। वह गुरुग्राम से उत्तरकाशी आया था। हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की वायरोलोजी लैब में कोरोना पॉजिटिव पाई गई 20 वर्षीय युवती नैनीताल की रहने वाली है और नई दिल्ली से नैनीताल आई थी। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तीन अंक के आंकड़ो के करीब 96 पहुंच गई है।
यहां देखें हैल्थ बुलेटिन