Almora – Corona positive, daughter of a worker working in a block office, block administration alert
अल्मोड़ा,13 जुलाई 2020- अल्मोड़ा के एक ब्लाँक में तैनात क्लर्क की पुत्री के कोरोना पाँजीटिव (corona positive)आने पर ब्लाँक प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर आ गया है.
यहां से सूचना प्रधानों के पास पहुंचते ही लोगों में कई चर्चाएं उठने लगी.
हालाकिं ब्लाँक प्रशासन ने कार्यालय को सेनीटाइज करने के साथ ही कई ऐहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं.
लोगों से कहा गया है कि यदि जरूरी काम न हो तो वह कार्यालय में आने से बचें. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों तक भी यह सूचना पहुंच गई है.
यही नहीं ब्लाँक सभागार को किसी भी प्रकार के कार्यक्रम व अन्य आयोजनो चाहे सोशल डिस्टेंसिंग के तहत किसी बैठक कांआयोजन क्यों ना हो उसके लिए भी बंद कर दिया गया है.
शनिवार को रिपोर्ट आने के बाद ब्लाँक में हड़कंप मच गया दिल्ली से लौटी जिस युवती में कोरोना संक्रमण (corona posiive)की पुष्टि हुई वह विकासखंड कार्यालय में तैनात कर्मचारी की पुत्री थी वहीं आवासीय परिसर में परिवार रहता था.
आज ब्लाँक प्रशासन की ओर से पूरे परिसर को सेनीटाइज किया गया. सभी से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.
अपडेट के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करेंं