Number of corona positive patients reached 146 in Uttarakhand, 1 in Almora today and four patients were detected in Bageshwar
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना मरीज़ों(corona positive) की संख्या 146 पहुंच गई है.आज 14 मरीज नए डिटेक्ट हुए हैं.
अभी जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन में इसका जिक्र हुआ है. कल तक 122 मरीज डिटेक्ट हुए थे.
माना जा रहा है कि बाहर से आने वालों कि वजह से मरीजों का ग्राफ बढ़ा है.
ताजा हेल्थ बुलेटिन में 2 मामले हरिद्वार , 3 उत्तरकाशी , 1 मामला अल्मोड़ा, 4 बागेश्वर, 2 मामले उधम सिंह नगर जनपद में, 2 मामले नैनीताल जनपद में आये हैं.
अल्मोड़ा में जो युवक डिटेक्ट(corona positive) हुआ है वह रानीखेत पीएचसी से रेफर किया गया है. पता चला है कि यह युवक गुरुग्राम से आया था.
14 नए मरीजों में एक महिला है. जो हरिद्वार की है.जो दिल्ली से आई थी.
मालूम हो कि उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों में कैबिनेट बैठक में भी चिंता जताई जा चुकी है.
अल्मोड़ा में अब कोरोना पाँजीटिव(corona positive) आने वालों की संख्या 4 पहुंच गई है. एक मरीज जमात से लौटा था जबकि तीन प्रवासी हैं.
हालांकि पहला मरीज डिस्चार्ज भी हो गया है. बागेश्वर में भी कोरोना मरीजों (corona positive)की संख्या 6 पहुंच गई है. यहा तीन दिन के भीतर 6 मरीज डिटेक्ट हुआ है.