corona patients reached upto 200 in almora Uttarakhand
अल्मोड़ा, 06 जुलाई 2020
अल्मोड़ा में कोरोना corona संक्रमितों की संख्या 200 के करीब पहुँच चुकी है. जिले में सोमवार को 3 युवको में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुवी है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ जनपद में 3 नए केस सामने आये है. जिसमे हवालबाग ब्लाक का एक 14 वर्षीय तथा स्याल्दे ब्लाक के 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले है. यह दोनों दिल्ली से लौटे है.
इसके अलावा एक केस द्वाराहाट विकासखण्ड का है. जहां एक 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. संक्रमित युवक हाल ही में बंगलुरु से लौटा है.
बताते चले की नए केस के बाद अब अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 196 पहुँच चुकी है. सरकारी आंकड़ो के मुताबिक़ वर्तमान में जिले में 28 एक्टिव केस है. हालांकि, राहत की बात यह है की जिले में अब तक 165 लोगो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित 2 लोगो की मौत हो चुकी है.
जिले से अब तक 3607 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है जिसमे 3048 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुवी है. चिंताजनक यह है की जिले के 308 लोगो के सैंपल की जांच लंबित पड़ी है. जिनकी कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है.