Corona update-अल्मोड़ा में 200 पार पहुँचा संक्रमितों का आंकड़ा

corona patients reached upto 200 in almora अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में 3 लोगों में कोरोना corona संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद अल्मोड़ा जिले…

uru biology

corona patients reached upto 200 in almora

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में 3 लोगों में कोरोना corona संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद अल्मोड़ा जिले में यह आंकड़ा 200 पार कर गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीनों लोग संस्थागत क्वारन्टीन थे।

uru advt

बाहरी राज्यो से लौटे ताकुला ब्लॉक के 50 वर्षीय पुरुष , भैंसियाछाना ब्लॉक के 30 पुरुष और हवालबाग ब्लॉक की 28 महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

kitm add 1

शनिवार 11 जुलाई की शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन में अल्मोड़ा जिले में 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 201 पहुँच गई है।

अल्मोड़ा जिले में 201 कोरोना संक्रमित में से 179 लोग ठीक होकर घर जा चुके है जबकि 2 लोगों की मौत हुई है 1 मरीज को माइग्रेट किया गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमण के 19 एक्टिव केस है।

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आये गए सभी लोग बाहर से लौटे है और संस्थागत क्वारन्टीन रखे गए थे। तीनो लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया हैं।

हमें यूट्यूब पर लाइक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw