31 मई 2020 Corona patients reach 802 in Uttarakhand, read full news
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज दोपहर 2 बजे के हैल्थ बुलेटिन में 53 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
आज के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 24, हरिद्वार में 15, पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी में 6—6, रूद्रप्रयाग में 1 का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया है। वही एक प्राइवेट लैब से भेजा गया सैंपल भी कोराना पॉजिटिव आया है। वर्तमान में 692 एक्टिव मरीज है तथा 102 मरीज स्वस्थ हो चुुुकेे है।
देश प्रदेश की ताजा खबरों के लिये पढ़ते रहे उत्तरा न्यूज
यहां देखें हैल्थ बुलेटिन