ब्रेकिंग : चमोली में मिला कोरोना (corona) का पहला मरीज, उत्तराखण्ड मेें कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 97

Breaking: First corona patient found in Chamoli, number of corona infected patients reached in Uttarakhand 97 गोपेश्वर। पहाड़ में धीरे धीरे कोरोना वायरस पैर पसार…

corona

Breaking: First corona patient found in Chamoli, number of corona infected patients reached in Uttarakhand 97

गोपेश्वर। पहाड़ में धीरे धीरे कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। अब चमोली जिले में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस (corona virus) की पुष्टि हुई है।

यह जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के गैरसैंण ब्लाक के एक गांव में दिल्ली से युवक अपने घर लौटा था। युवक 15 मई को अपने घर लौटा था। इसके बाद स्वास्थ्य खराब होने पर 17 मई को उसका कोरोना सैंपल जांच के लिये भेजा गया था। जांच में उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। चमोली जिले में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है। युवक की ट्रेवल हिस्ट्री होने के कारण उसके संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है।