कोरोना दहशत(corona panic): अल्मोड़ा में नवरात्र के पहले दिन सूने और बंद रहे मंदिर

corona panic

corona panic

कोरोना(corona panic) के चलते घरों में ही दुबके रहे लोग

यहां देखें वीडियो

corona panic

अल्मोड़ा 25 मार्च:चैत्र नवरात्र का बुधवार से शुरु हो गए हैं. आज से ही भारतीय नववर्ष का आगाज भी हुआ है लेकिन कोरोना(corona panic) वायरस संक्रमण के चलते नवरात्र के पहले दिन मंदिर सूने सूने रहे।

corona panic

अल्मोड़ा में प्रसिद्ध चितई मंदिर जो नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं से गुलजार रहता था वह भी आज सूनासूना रहा. मंदिर के मेन गेट में ही ताला दिखाई दिया.

corona panic

इसके अलावा नंदादेवी और रामशिला मंदिर में भी सूनसानी रही. नंदादेवी मंदिर के पुजारी तारा दत्त जोशी ने बताया कि सुबह से मंदिर में कोई नहीं आया है और वह अकेले ही पूजा कर रहे हैं.

corona panic

मंदिरों में ताला रहा और कोई भी श्रद्धालु यहां मंदिरो में नहीं पहुंचे अलबत्ता सोशलमीडिया में जरूर नववर्ष की शुभकामनाएं देने वालों को उत्साह पूरा दिखा.

corona panic

पहाड़ में कई स्थानों पर लोगों ने घरों में हरेला भी बोया लेकिन मंदिरों के लिए लोग कम ही निकले, आज के दिन पुरोहित अपने यजमानों को नवसंवत्सर भी सुनाते हैं लेकिन कोरोना के डर से लोग यजमानों के यहां नहीं गई व्हटशप और फोन पर ही पुरोहितों ने यजमानों को नवसंवत्सर के फल बताए.

corona panic