नहीं थम रहा कोरोना (corona) का कहर: बीते 24 घंटे में देश में 4 हजार से अधिक मौतें, 3.62 लाख नये मामले

नई दिल्ली, 13 मई 2021- देश में कोरोना (corona) वायरस का कहर अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में 4 हजार से…

Corona

नई दिल्ली, 13 मई 2021- देश में कोरोना (corona) वायरस का कहर अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में 4 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा है। जबकि 3.62 लाख नए मामले दर्ज किए गए है। हालांकि, कल की तुलना में आज मौत का आंकड़ा थोड़ा कम है। मगर नए केस में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना (corona) संक्रमण के 3 लाख 62 हजार 727 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश भर में कोरोना के 4,120 मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में देश भर में 3 लाख 52 हजार 181 मरीज ठीक भी हुए हैं जो कि सकारात्मक दिशा को बता रहे हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के अब तक कुल 2 करोड़ 37 लाख 3 हजार 665 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 97 लाख 34 हजार 823 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 37 लाख 10 हजार 523 सक्रिय मामले हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 58 हजार 317 है।