Corona- संक्रमितों की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और आक्सीजन परिवहन के लिए नोडल अधिकारी नामित

पिथौरागढ़ सहयोगी, 10 मई 2021- जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने अवगत कराया गया कि बढ़ रहे कोरोना (Corona) संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम को लेकर…

Corona

पिथौरागढ़ सहयोगी, 10 मई 2021- जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने अवगत कराया गया कि बढ़ रहे कोरोना (Corona) संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम को लेकर जनपद में कोविड-19 संक्रमितों की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने बताया किनोडल अधिकारी प्रतिदिन बीआरटी-सीआरटी टीमों द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण तथा सूचना संकलित कर उपलब्ध कराएंगे। इसके अतिरिक्त वह जनपद में कोविड-19 संक्रमण काल में पशुओं से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा कोविड संक्रमितों को अस्पताल लाने, सैम्पल व आक्सीजन परिवहन आदि कार्यों के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नवीन सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वह जिले के भीतर पेट्रोल, डीजल की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही भी करेंगे।