Corona: बचाव व अन्य व्यवस्थाओं के लिए नोडल नामित

पिथौरागढ़ सहयोगी, 27 अप्रैल 2021 पिथौरागढ़। कोरोना (Corona) संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम और उससे बचाव के लिए जनपद, तहसील व विकास खंड स्तर…

corona-nodal-adhikari-namit

पिथौरागढ़ सहयोगी, 27 अप्रैल 2021

पिथौरागढ़। कोरोना (Corona) संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम और उससे बचाव के लिए जनपद, तहसील व विकास खंड स्तर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने को नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़े…

ऑक्सीजन की कमी ​के बीच आई यह खबर, इतने oxygen-concentrator पहुंचे भारत

जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को जिला मुख्यालय और जनपद के अंतर्गत विभिन्न व्यवस्थाएं की जानी हैं।

यह भी पढ़े…

Corona- नियमों के उल्लंघन पर शराब भट्टी के तीन लोग गिरफ्तार

इनमें कोविड केयर केन्द्रों का निर्धारण, संक्रमितों के लिए कोविड केयर केंद्र, चिकित्सालयों में पर्याप्त आवश्यक औषधि, आक्सीजन की व्यवस्था, क्वारंटीन केन्द्रों का निर्धारण, अधिक से अधिक वैक्सीनेशन और सैंपलिंग, संक्रमण से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने, संक्रमित की मृत्यु होने पर कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप दाह संस्कार और हर स्थिति पर नजर रखने को कोविड-19 कंट्रोल रूम में आवश्यक व्यवस्था व तैनाती की जानी है। इन व्यवस्थाओं के प्रभावी अनुश्रवण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के बीच समन्वय व इन व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

इसमें कोविड 19 संक्रमण से बचाव और सभु व्यवस्थाओं के लिए डाॅ. हेमंत मर्तोलिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला प्रशासन से प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी दिवेश सासनी को नोडल बनाया गया है। संक्रमित व्यक्तियों के लिए आवश्यक दवाएं व आक्सीजन की व्यवस्था के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके जोशी व कविता भगत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केद्र को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

यह भी पढ़े…

कोरोना (Corona) के बीच बंगाल में सातवें चरण का मतदान आज, पढ़े पूरी खबर

पिथौरागढ़ में फूटा कोरोना (corona) बम, 87 नये केस, 2 की मौत

इसके अलावा कोविड केयर सेन्टर बेस हाॅस्पिटल, पिथौरागढ़ के लिए डा. के.सी. भट्ट प्रमुख चिकित्साधीक्षक व अमरेद्र चौधरी मुख्य कृषि अधिकारी, कोविड केयर सेंटर जिला चिकित्सालय के लिए डा. केसी. भट्ट व अशोक कुमार जुकरिया, कोविड केयर सेटर, जवाहर नवोदय विद्यालय, मर्सोली के लिए डा. राजेश जोशी व एके गुसांई, कोविड केयर सेंटर सीएचसी डीडीहाट के लिए वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी व इओ नगरपालिका डीडीहाट, कोविड केयर सेटर सीएचसी धारचूला के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी व इओ नगरपालिका धारचूला को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

कोविड केयर सेंटर सी.एच.सी. मुनस्यारी हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी, सी.एच.सी. मुनस्यारी व गोपाल राम, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत मुनस्यारी तथा कोविड केयर सेंटर सी.एच.सी. बेरीनाग हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी सी.एच.सी. बेरीनाग व अधिशासी अधिकारी, नगरपंचायत बेरीनाग और कोविड केयर सेटर सी.एच.सी. गंगोलीहाट हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी सी.एच.सी. गंगोलीहाट व अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत, गंगोलीहाट को नोडल नामित किया गया है।

यह भी पढ़े…

Job Notification- भारतीय स्टेट बैंक में निकली भर्ती करें आवेदन

कोविड वैक्सीनेशन हेतु डा. मदन बोनाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, व अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा तथा संपूर्ण जनपद में कोविड-19 सैंपलिंग हेतु डा. कुंदन कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी व संजीव कुमारी पौरी जिला क्रीडाधिकारी तथा प्रशांत कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

यह भी पढ़े…

Corona- हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागा चुनाव आयोग, लिया यह बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

जनपद मुख्यालय कवारंटीन सेंटर, अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास, पिथौरागढ़ हेतु डा. ललित भट्ट, प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र व दलीप कुमार समाज कल्याण अधिकारी तथा तहसील/विकास खण्ड/ग्राम पंचायत स्तर पर क्वारंंटीन सेंटर के लिए संबंधित सी.एच.सी./पी.एच.सी. के प्रभारी चिकित्साधिकारी व हरीश आर्या, जिला पंचायतराज अधिकारी, को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

यह भी पढ़े…

Weather Update- उत्तराखंड में फिर बदलने वाला है मौसम

कोविड कंट्रोल रूम हेतु डा. सरिता जोशी, जिला होम्योपैथिक व डा. आर.एस. चलाल ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक, तथा जनपद मुख्यालय स्तर पर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की मुत्यु उपरांत कोविड-19 दिशा-निर्देशानुसार दाह संस्कार की व्यवस्था हेतु संबंधित कोविड केयर सेन्टर के नोडल चिकित्साधिकारी व मनोज दास अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद तथा जिला लौंगिक प्रबंधक वन विकास निगम को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

कोविड केयर सेन्टर में भोजन व्यवस्था हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी तथा कोविड-19 से संबंधित समस्त आय-व्यय कार्य हेतु मुख्य कोषाधिकारी, डॉ पंकज शुक्ला को नामित किया गया है। सी.एच.सी. स्तर पर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु उपरांत कोविड-19 दिशा-निर्देशानुसार दाह संस्कार की व्यवस्था हेतु संबंधित कोविड केयर सेन्टर के नोडल चिकित्साधिकारी व संबंधित अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका/नगरपंचायत व संबंधित तहसीलदार तथा लौंगिक प्रबंधक वन विकास निगम, को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

यह भी पढ़े…

सोबन सिंह जीना विवि (SSJ University) में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

कोविड-19 से बचाव हेतु जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला सूचना अधिकारी, व जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी को नोडल नामित किया गया है। प्रदेश से बाहर से आने वाले व्यक्तियों का आनलाईन पंजीकरण हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, तथा कोविड-19 संक्रमण के दृृष्टिगत मास्क, सोशियल-डिस्टेंसिंग तथा कोविड कर्फ्यू पालन करवाये जाने हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व समस्त थानाध्यक्ष नोडल अधिकारी रहेंगे।

जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में कोरोना के संक्रमण को रोके जाने हेतु दिए गए दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एचसी पंत, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी समेत सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos