Corona update – siblings’ corona sample in Almora came positive, 12 new cases of corona in the district, read full news
अल्मोड़ा में एकायक कोरोना (corona) संक्रमितों की संख्या में तेजी देखने को मिली हैै। द्वाराहाट ब्लॉक में भाई बहन का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है। जानकारी के मुताबिक द्वाराहाट ब्लॉक में 10 वर्षीय भाई व 6 वर्षीय बहन का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया है।
द्वाराहाट में कुल तीन सैंपल की जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। ताकुला और भैसियाछाना ब्लॉक में 2—2 जबकि स्याल्दे , हवालबाग, लमगड़ा और सल्ट विकासखण्डों में 1—1 कोरोना सैंपल की जांच पॉजिटिव आई है। भिक्यासैण में भी एक 34 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 18 जून की शाम जारी कोरोना के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 12 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है। इस तरह से अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 112 पहुंच गया है।
दिन में 2:30 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के आंकड़ो के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 641 सैंपल के नतीजे अभी आने है।
उत्तराखण्ड और देश विदेश की खबरों से जुड़े रहने के लिये पढ़ते रहे उत्तरा न्यूज
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/