नई दिल्ली, 12 अप्रैल 2021- देश में कोरोना (corona) का कहर बढ़ते जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 68 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है। देश के सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में भी कई अधिकारी व कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
देश में बेकाबू हुई कोरोना (Corona) वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। जहां एक ओर देश में कोरोना के नए केस को लेकर हर दिन रिकॉर्ड टूट रहे हैं वहीं, अब कोरोना का प्रकोप देश की सर्वोच्च अदालत में भी दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़े…
Corona in uttarakhand- प्रदेश में कई IAS समेत 1334 लोग हुए कोरोना संक्रमित
corona update- उत्तराखण्ड में रविवार को रिकार्ड 1333 नये केस, 8 ने तोड़ा दम
सुप्रीम कोर्ट के कई अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है। संक्रमित आए अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा तैयार किया जा रहा है साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।
कोरोना संक्रमण के चलते सुप्रीम कोर्ट में सोमवार यानि आज सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी। सभी जज अब अपने निवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे। एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है।
इधर बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण वायरस के 1 लाख 68 हजार 912 नए मामले सामने आए है। वही, 912 संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।
नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 35 लाख 27 हजार 717 पहुंच चुकी है। जिसमें 1 करोड़ 21 लाख 56 हजार 529 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 979 पहुंच गई है। इसके अलावा अब तक 1 लाख 70 हजार 209 मरीजों ने अपनी जान गंवाई हैं।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos