कोरोना काल (Corona) में व्यापारियों के हित में कदम उठाए सरकार, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा, 19 मई 2021- पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम. बिट्टू कर्नाटक ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना काल (Corona)…

corona-m vyapariyo ke hit me kadam uthaye sarkar

अल्मोड़ा, 19 मई 2021- पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम. बिट्टू कर्नाटक ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना काल (Corona) में व्यापारियों के हित में कदम उठाने की मांग की है।

Uttarakhand- अस्पतालों में मनमाने शुल्क के विरोध में युकांइयों ने दिया धरना

कहा कि बड़े व्यवसायी के साथ ही रोज कमाओ रोज खाओ वाले व्यवसायी/दुकानदारों जैसे फुटपाथ पर आजीविका चलाने वाले, नाई, सब्जी-फल/चाय विक्रेता, लांड्री चलाने वाले, फड़ व्यवसायी, पान विक्रेता, छोटे दुकानदार आदि का व्यवसाय कोरोना काल में ठप हो गया है।

Almora Breaking- कोविड अस्पताल से भागा मरीज, मुकदमा दर्ज

इनके सम्मुख परिवार के भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। कहा कि विषम परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुये उत्तराखण्ड सरकार को इनके हितों की रक्षा के लिये उचित निर्णय लिया जाय तथा इनकी आर्थिक मदद की जानी चाहिये।

Delhi- दिल्ली सरकार कोरोना से प्रभावित परिवारों को देगी यह मदद

कहा कि सरकार द्वारा छोटे व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को रू. 5000/-(पांच हजार) की आर्थिक सहायता प्रतिमाह संक्रमण समाप्त होने तक दी जाय, दुकान के कर्मचारियों के वेतन भुगतान का खर्च राज्य सरकार वहन किया जाए।

Uttarakhand- फिर होगा उपचुनाव ! सीएम तीरथ किस सीट से बनेंगे विधायक, जल्द होगा निर्णय

यह भी कहा कि संक्रमण समाप्त होने तक लिये गये ऋण के ब्याज का खर्च सरकार को उठाना चाहिये, कोरोना काल में जी.एस.टी., विद्युत, पानी सहित सभी टैक्सों पर छूट दी जाय तथा छोटे-बडे व्यवसायियों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाय ।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos