कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बीच बड़ी राहत, 44 दिन बाद पहली बार सबसे कम पॉजिटिव केस

नई दिल्ली, 28 May 2021- कोरोना (Corona) संक्रमण की दूसरी लहर के बीच देश के लिए राहत की खबर है। पिछले 24 घंटे में 1.86…

Corona

नई दिल्ली, 28 May 2021- कोरोना (Corona) संक्रमण की दूसरी लहर के बीच देश के लिए राहत की खबर है। पिछले 24 घंटे में 1.86 लाख नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए है। पिछले 44 दिन में यह सबसे कम केस है। इसके अलावा इसी अवधि में 2,59,459 मरीजो रिकवर भी हुए है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 1,86,364 कोरोना (Corona) के नए मामलों की पुष्टि की गई है। 44 दिन बाद पहली बार इतनी कम संख्‍या में नए मरीज दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 25 मई को सबसे कम 1.96 लाख नए केस मिले थे, जबकि बीते दिन यानी 27 मई को 2.11 लाख संक्रमितों की पुष्टि की गई थी। ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि संक्रमण की रफ्तार में कमी आ रही है।

कोरोना (Corona) से होने वाली दैनिक मौतों की संख्‍या में गिरावट भी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में 3,660 मौतें दर्ज की गई हैं, जो बीते दिन से करीब 200 कम हैं। 27 मई को 3847 मौतें हुई थीं। जबकि, उससे पहले 26 मई को एक दिन 4157 मौतें दर्ज की गईं थीं। देश का कोरोना डेथ रेट 1.16 फीसदी हो गया है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 2,59,459 मरीज स्वस्थ हुए है। बीते दिन 2.83 लाख मरीजों को रिकवर किया गया था। पिछले सप्‍ताह लगभग हर दिन 3 लाख से ज्‍यादा मरीज रिकवर किए जा चुके हैं।

देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 27555457 पहुंच चुकी है। वही, 24893410 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट हो चुके है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 318895 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के 2343152 एक्टिव केस है। इसके अलावा देश में अब तक 205720660 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।