दिल्ली में कोरोना (Corona) के कारण फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस संक्रमण (Corona) के नये मामले में गिरावट आने लगी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने के…

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस संक्रमण (Corona) के नये मामले में गिरावट आने लगी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए अगले 1 सप्ताह तक लाकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अब 31 मई 2021 कि सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। कोरोना की स्थिति के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रेट 2.5% हो गया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में मात्र 1600 नये संक्रमित पाए गए हैं।

टीकाकरण के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भारतीय तथा विदेशी वैक्सीन कम्पनियों से वेक्सीन के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं तथा जल्द ही दिल्ली के नागरिकों का वैक्सीनेशन करा पाएंगे।