उत्तराखंड में भी कोरोना ने दी दस्तक , एक में संक्रमण की पुष्टि , अलर्ट जारी

उत्तराखंड में एक वर्ष बाद फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। 12 दिनों से मैक्स अस्पताल में भर्ती 77 साल के बुजुर्ग में…

amid jn1 india covid cases at 7 month high at 752 4 deaths 1703341550

उत्तराखंड में एक वर्ष बाद फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। 12 दिनों से मैक्स अस्पताल में भर्ती 77 साल के बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना के नए वैरियंट जेएन 1 को लेकर अब उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि मरीज की हालत सामान्य है। अब उनकी जीनोम सिक्वेसिंग कराई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि एक वर्ष पूर्व आईसीएम आर का रिपोर्टिंग पोर्टल बंद हो गया था। जिसके बाद से उत्तराखंड में covid का कोई नया मरीज रिपोर्ट नही हुआ। अब राज्य के आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग कराई जा रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि ओएनजीसी से रिटायर बुजुर्ग परिवार के साथ चकराता रोड पर रहते है। जिनकी 28 दिसंबर को covid की जांच पॉजिटिव आई। मरीज का डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है।