ब्रेकिंग : चंपावत जिले में कोरोना ने दी दस्तक, 7 कोरोना (corona) सैंपल पाजिटिव

शनिवार,23 मई 2020 Breaking: Corona knocked in Champawat district, 7 corona sample positive अभी तक ग्रीन जोन में रहे चंपावत में सात लोगों में कोरोना…

corona

शनिवार,23 मई 2020

Breaking: Corona knocked in Champawat district, 7 corona sample positive

अभी तक ग्रीन जोन में रहे चंपावत में सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। कोरोना पॉजिटिव पाये गये सभी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री बताई जा रही है। अब उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है।

इधर शुक्रवार रात 9 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन में हरिद्वार जिले में दो लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाये जाने के बाद उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 153 पहुंच गई थी।

हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव पाया गया 20 वर्ष का युवक लक्सर इलाके का रहने वाला है जबकि 22 वर्षीय युवक मुंबई से लौटा था। दोनो के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है।अब चंपावत जिले में 7 कोरोना (corona) पॉजिटिव पाये जाने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 160 हो गई है। बताते चले कि चंपावत जिला अभी तक ग्रीन जोन में था।

टविटर पर हमें फॉलो करे

https://twitter.com/Uttra_News