कोरोना (corona) का कहर- लगातार दूसरे दिन 3 लाख से अधिक मामले, 2 हजार से अधिक मरीजों की मौत

नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2021- भारत में हर रोज कोरोना (corona) वायरस संक्रमण के भयावह करने वाले आंकड़े सामने आ रहे है। देश मे लगातार…

Corona

नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2021- भारत में हर रोज कोरोना (corona) वायरस संक्रमण के भयावह करने वाले आंकड़े सामने आ रहे है। देश मे लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए है वही, 2 हजार से अधिक मरीजों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े….

Corona- केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ भी कोरोना की चपेट में

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में में 3,32,730 नए मामले दर्ज किए गए और 2,263 नई मौत दर्ज की गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,62,63,695 हो गया और मृतकों की संख्या 1,86,920 हो गई है।
वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है।

यह भी पढ़े….

Corona Update- उत्तराखण्ड में गुरुवार को 3998 नये केस, 19 लोगों ने तोड़ा दम

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना (corona) वायरस के लिए कुल 27,44,45,653 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,40,550 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

अगर मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो भारत में 3 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार कर जाएगी। किसी और देश ने अब तक कोरोना संक्रमण की ऐसी स्थिति नहीं देखी है। कोविड-19 ने किसी और देश में स्वास्थ्य तंत्र को इस तरह नहीं झकझोरा है। 

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos