कोरोना (Corona) काल में इस व्यापारी ने शुरू की अनूठी पहल- मुफ्त होम डिलीवरी के साथ मिलेगा गिफ्ट

अल्मोड़ा, 28 अप्रैल 2021 कोरोना (Corona) सकंट के बीच अल्मोड़ा में इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद के व्यापारी ने एक अनूठी पहल शुरू करते हुए मुफ्त होम डिलीवरी…

as

अल्मोड़ा, 28 अप्रैल 2021

कोरोना (Corona) सकंट के बीच अल्मोड़ा में इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद के व्यापारी ने एक अनूठी पहल शुरू करते हुए मुफ्त होम डिलीवरी का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े….

Corona vaccination- अल्मोड़ा में जनवरी माह में 2973 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

यहां कचहरी बाजार स्थित प्रकाश इलैक्ट्रॉनिक के स्वामी प्रकाश रावत ने कहा कि अल्मोड़ा शहर के बाजार में काफी भीड़ हो रही और सोशल डिस्टेंसिंग का तो पालन ही नहीं किया हुआ है। रावत ने आगे कहा कि प्रशासन ने भी अपनी आँखे इस मामले में बंद की हुई है जबकि कोविड के प्रथम चरण में प्रशासन काफी सख्त था। रावत ने कहा​ कि कोविड की दूसरी लहर के काफी तेजी से केस बढ़ रहे है लेकिन कोई सख्ती नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़े….

अल्मोड़ा- कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) का आगाज, स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की पहली डोज

रावत ने कहा कि यदि अल्मोड़ा नगर के भीतर किसी ने भी कोई इलैक्ट्रानिक सामान खरीदना हो तो लोगों को दुकान में आने की जरूरत ही नहीं है। लोग उन्हे वाटसप कर दे सामान उनके घर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पहुंचेगा। उन्होंने लोगों से 9837622884 या 9412092105 नंबरों पर वाटसप करने की अपील की है। कहा कि व्हाट्सप्प करने वाले ग्राहक को फ्री डिलीवरी के साथ ही एक गिफ्ट भी दिया जायेगा।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos