corona update— नैनीताल में 17 नये पाजिटिव केस, उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2984

The figure of corona infects reached 2984 in Uttarakhand देहरादून। गुरूवार शाम जारी कोरोना के हैल्थ बुलेटिन में 37 नये लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण…

corona health bulletin 2 july 2020

The figure of corona infects reached 2984 in Uttarakhand

देहरादून। गुरूवार शाम जारी कोरोना के हैल्थ बुलेटिन में 37 नये लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुरूवार के हैल्थ बुलेटिन आने के बाद उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2984 पहुंच गया है।

2 जुलाई की शाम जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज के दिन नैनीताल जिले में सर्वाधिक 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऊधमसिंह नगर में इससे एक कम यानि 16 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये। वही अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ जिलों में 1—1 लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अभी तक 2984 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वही 2405 लोग ठीक हो चुके है। 42 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

पूरी जानकारी के लिये यहां देखे हैल्थ बुलेटिन

corona health bulleti 2 july 2020

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw