Number of corona infects crossed 8 lakh 50 thousand in India
पूरे विश्व के साथ ही भारत में कोरोना (corona) का कहर रूकने का नाम नही ले रहा हैैंं। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख पचास हजार को पार कर गया है।
वर्ल्ड मीटर डॉट इंफो वेबसाइट के आंकड़ो के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 850,358 पहुंच गई है। वही भारत में ही 22687 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा बैठे है।
भारत कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है। 536,231 लोग स्वास्थ्य ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। अभी भी भारत में कोरोना संक्रमण के 291,440 एक्टिव केस है और इनमें से 8,944 लोग गंभीर रूप से पीड़ित है।