corona update : 38 नये मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1341

Corona update: figure of corona infectives reached in uttarakhand 1341 देहरादून। उत्तराखण्ड में रविवार दिन के 2:30 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 38 लोगों…

Corona

Corona update: figure of corona infectives reached in uttarakhand 1341

देहरादून। उत्तराखण्ड में रविवार दिन के 2:30 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 38 लोगों के कोरोना (corona) सैंपल पॉजिटिव आये हैै। इस तरह से उत्तराखण्ड में कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 1341 पहुंच गई है।

रविवार 7 जून दिन 2:30 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन में हरिद्वार में 14, बागेश्वर में 6,चंपावत में 1, टिहरी और देहरादून में 3—3,नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में 2—2 कोरोना (corona) सैंपल पॉजिटिव आये है। वही प्राइवेट लैब में 7 कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। इस तरह से कुल 38 पॉजिटिव केस दिन में आये है।


पूरे प्रदेश में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या सरकार के लिये सरदर्द बनी हुई है। खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते राज्य में कोरोना से निपट पाना चुनौती बना हुआ है। हालत यह है कि कई जिलों में एक भी वेंटीलेटर नही है। सरकार चाहे लाख दावे करे लेकिन ऐसा दिखता नही है कि लॉक डाउन के दौरान सरकार ने कोई खास तैयारियां की हो।

यहां देखें हैल्थ बुलेटिन

health bulletin 7 june 2020 at 2.30 pm

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw