उत्तराखंड में 469 पहुंची कोरोना संक्रमितों(corona infective) की संख्या, दोपहरबाद बढ़ गए 31 मरीज

उत्तराखंड में 469 पहुंची कोरोना संक्रमितों(corona infective) की संख्या, दोपहरबाद बढ़ गए 31 मरीज

देहरादून:- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों(corona infective) की संख्या तेजी से बढ़ रही है.आज यानि 27 मई को दोपहरबाद ही पाँजीटिव मरीजों की संख्या 31 बढ़ गई है.


राज्य में अब कुल कोरेना संक्रमितों (corona infective)की संख्या 469 पहुंच गई है.

8 बजे के हेव्थ बुलोटिन में अल्मोड़ा में 6, देहरादून में 1, यूएसनगर में 7, नौनीताल में 3, टिहरी में 11,पिथौरागढ़ में 3 नये रोगी डिटेक्ट हुए हैं. सबसे अधिक 11 नये रोगी टिहरी में चिह्नित हुए हैं.

सुबह दो बजे तक के बुलेटिन में 38 मरीज नए थे यानि एक दिन में राज्य में 69 नए मरीज डिटेक्ट हुए हैं.

सुबह की सूची नीचे देखें