कोरोना(corona infection) को लेकर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए एहतियातन उठाया बड़ा कदम
यहां देखिए संबंधित वीडियो
इन सभी अधिगृहित होटलों ओर रिर्जाटों को जरूरत के अनुसार क्वरेंटाइन और आइसोलेसन सेंटर के रूप में तैयार किया जा सकता है।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों और जिलाधिकारी के निर्देशों पर अल्मोड़ा,रानीखेत, सल्ट व कसारदेवी में 7 निजी होटलों और रिर्जोटों को अधिगृहित किया है और जरूरत के अनुसार इनका उपयोग किया जाएगा।