देहरादून, 06 मई 2021- उत्तराखंड में कोरोना (Corona infection) संक्रमण से गुरुवार को 151 की मौत हो गई जबकि 8517 संक्रमण के नए मामले सामने आए।
गुरुवार को इस महामारी का और विकराल रूप दिखा। हालांकि स्वस्थ घोषित होकर अस्पतालों से 4548 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं वहीं विभिन्न अस्पतालों में 62911 लोग अपना इलाज करा रहे हैं। अब राज्य में कोरोना वायरस कुल 220351 लोग इस संक्रमण के शिकार हुए हैं। पाँजिटिविटी दर 5.57 प्रतिशत पहुंच गई है।
यह भी पढ़े….
Lamagara- दोस्त की हत्या (murder) मामले में 2 और गिरफ्तार, अब तक 4 की गिरफ्तारी
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 229 (अपडेट- 353), बागेश्वर में 109 चमोली में 348 Champawat में 276 देहरादून में 3123 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि हरिद्वार में 1045 नैनीताल में 847 पौड़ी गढ़वाल में 413 पिथौरागढ़ में 212 रुद्रप्रयाग में 140 टिहरी गढ़वाल में 256 तथा उधम सिंह नगर में भी आज रिकॉर्ड 1130 लोगों में संक्रमण पाया गया उत्तरकाशी में 389 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में आज आंकड़ा बढ़कर के 8517 हो गया है।