Uttarakhand- कोरोना संक्रमण से रविवार को 71 ने तोड़ा दम, 5606 नए मामले

रविवार को उत्तराखंड में कोरोना (corona infection)के 5606 केस सामने आए जबकि 71 ने दम तोड़ दिया

Screenshot 2021 0502 182903

देहरादून, 02 मई 2021- रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना के 5606 केस सामने आए जबकि 71 ने दम तोड़ दिया। हालांकि विभिन्न अस्पतालों से रविवार को 2935 लोग डिस्चार्ज भी हुए।

यह भी पढ़े….

अल्मोड़ा में कोरोना (Corona) से हाहाकार, एक दिन में इतने केस, 79 लोकल

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 77 (अपडेट- 223) बागेश्वर में 34 चमोली में 223 चंपावत में 173 देहरादून में 2580 हरिद्वार में 628 नैनीताल में 436 पौड़ी गढ़वाल में 234 पिथौरागढ़ में 94 रुद्रप्रयाग में 186 टिहरी गढ़वाल में 248 उधम सिंह नगर में 567 तथा उत्तरकाशी में 126 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर के 2802 हो गई है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- विदेशो से corona vaccine मंगाने के लिये निकाला गया ग्लोबल टेंडर

Uttarakhand corona Update- 4496 नये मामले,181 ने तोड़ा दम

corona infection

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos