corona infection reached 89850 in uttarakhand
देहरादून, 28 दिसंबर 2020, उत्तराखंड में बढ़ती सर्दी के साथ ही कोरोना संक्रमण (corona) भी बढ़ते जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 6 मरीजों की मौत हुई है वही, 205 नए केस सामने आए हैं।
आज जारी हुए हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 4, चमोली में 7, चंपावत में 13, देहरादून में 83, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 36, पौड़ी में 8, पिथौरागढ़ में 3, टिहरी में 2, ऊधमसिंह नगर में 17 एवं उत्तरकाशी में 12 नये मामले सामने आए हैं। (corona)
कोरोना संक्रमण के नए केस के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 89850 पहुंच चुका है जबकि 1489 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच एक चिंताजनक बात यह है कि प्रदेशभर से कोरोना के अभी 12862 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी हैं। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5511 पहुंच गई है। आज कोरोना के 305 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।