Big news- Pithoragarh also reached corona infection, infection confirmed in two people
पिथौरागढ़ सहयोगी— पिथौरागढ़ जिले में भी कोरोना का संक्रमण (corona infection)पहुंच चुका है। यहां दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक मरीज बेरीनाग का है तो दूसरा गंगोलीहाट का है।
दोनों बाहर से आए थे और अब प्रशासन इनकी केस हिस्ट्री की पड़ताल कर रहा है कि इनके संपर्क में कुल कितने लोग आए हैं।
यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह मरीज चंपावत के संक्रमितों के सीधे संपर्क में आए हों।
पिथौरागढ़ में पहली बार दो में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिला प्रशाासन मुस्तैदी से इनके संपर्कों की पड़ताल में जुटा है। जिले में भी लोग दो पॉजीटिव केस एक साथ आने के बाद हड़कंप है।
आज ही अल्मोड़ा में भी सुबह तक 3 मरीज डिटेक्ट हुए, रामनगर में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्र्मित हुआ है। चंपावत में 7, देहरादून में 2, उत्तरकाशी में तीन, हरिद्वार में एक, नैनीताल में दो मरीज डिटेक्ट हुए हैं।