रानीखेत: कोरोना संक्रमण(Corona infection) को रोकने के लिए बरती जाने वाली एहतियात के तहत कुमांऊ रेजीमेंटल सेंटर ने अवकाश में गए जवानों की छुट्टियां बढ़ा दी है। साथ ही कोटा भर्ती को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अभिलेख कार्यालय में भी आना वर्जित कर दिया गया है।
केआरसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार अभिलेख कार्यालय 15 अप्रैल तक पूर्व सैनिको, वीरांगनाओं और उनके आश्रितों के लिए बंद रहेगा। साथ ही जो जवान छुट्टियों पर हैं उनके अवकाश 15 अप्रैल तक बढ़ा दिए हैं यही नहीं भर्ती कार्यालयों से भर्ती होकर आए नए रिक्रूटों को पुराने कार्यालयों को वापस भेजा जा रहा है।
हालांकि सभी से संयम रखेने और सावधान रहने की अपील भी की गई है और 15 अप्रैल के बाद सभी को पुन: ज्वाइनिंग दी जाएगी। इसके तहत यूनिट हैड क्वार्टर कोटा के तहत 27 व28 मार्च को होने वाली कोटा भर्ती रैली को अग्रिम आदेशों के तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।