उत्तरा न्यूज देहरादून— उत्तराखंड मेंकोरोना संक्रमण(Corona infection) तेजी से पांव पसार रहा है। हालत यह है कि केस दोगुने होने की अवधि सात दिन पहुंच गई है।
आज दोपहर दो बजे तक 54 केस डिटेक्ट हुए हैं। अब तक कुल तीन मरीजों की मौत भी हो गई है। 3023 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है।
रविवार को दोपहर दो बजे के हैल्थ बुलेटिन में अल्मोड़ा से पांच, नैनीताल से 32,चमोली 3, देहरादून सात,टिहरी गढ़वाल तीन,चंपावत, पौड़ी और यूएस नगर में एक—एक केस पॉजीटिव डिटेक्ट हुआ है। इसमें एक जांच प्राइवेट लैब में है।
आज कुल 1120 में से 943 केस निगेटिव आए हैं।
यहां देखें हैल्थ बुलेटिन