Almora- अब डराने लगा है कोरोना(corona), अल्मोड़ा में एक दिन 9 की मौत, पत्रकार नवीन की पत्नी भी हुई काल कलवित

corona

youtube

“रानीखेत के युवा पत्रकार नवीन भट्ट की धर्मपत्नी की भी कोरोना (corona)संक्रमण के चलते मौत हो गई। वहीं कुल 9 लोगों ने आज अस्पताल में दम तोड़ा।”

अल्मोड़ा, 09 मई 2021- अल्मोड़ा में कोरोना(corona) से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Almora- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग समाज को कर रहा जागरुक

रानीखेत के युवा पत्रकार नवीन भट्ट की धर्मपत्नी की भी कोरोना (corona)संक्रमण के चलते मौत हो गई। वहीं कुल 9 लोगों ने आज अस्पताल में दम तोड़ा।

रानीखेत में अमर उजाला के पत्रकार नवीन भट्ट की पत्नी तनुजा भट्ट 27 साल को कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी।

Nainital- कोरोना संक्रमण से एक और मौत, नगर को किया गया सैनिटाइज

जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना (corona)पॉजिटिव आई थी। दो दिन से वह होम आइसोलेशन में थी बीते दिवस जब उनकी तबियत अचानक बिगड़ी तो उन्हें अल्मोड़ा के बेस अस्पताल भर्ती किया गया। जहां रात 11.30 बजे उन्होने दम तोड़ दिया।

वह अपने पीछे एक सात साल की पुत्री को छोड़ गई हैं। पत्रकार नवीन भट्ट की पत्नी के निधन पर मीडिया कर्मियों ने गहरा दु:ख प्रकट किया है। सभी ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक जताया है। नवीन के मूल गांव मनान में भी शोक की लहर है।

Corona (कोरोना) आज उत्तराखंड में रिकॉर्ड 180 की मौत

इसके अलावा बेस अस्पताल अल्मोड़ा में 4 महिलाओं सहित कुल 9 की मौत हुई। जिसमें रानीखेत, हवालबाग, अल्मोड़ा, चौखुटिया, लमगड़ा, नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा शामिल हैं। जबकि 2 लोगो गणेश सिंह व जरीना (51) को अस्पताल लाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। लाया गया।
सैकुड़ा हवालबाग के एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है बताया जा रहा उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी।

उत्तरा न्यूज यूट्यूब चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw