शहरी क्षेत्रों को झकझोर देने वाला कोरोना संक्रमण(corona infection) अब गांवो में तेजी से पांव पसारने लगा है।
Almora Breaking- महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दीपक गर्ब्याल का निधन, पूर्व में कोरोना की हुई थी पुष्टि
अल्मोड़ा, 13 मई 2021, शहरी क्षेत्रों को झकझोर देने वाला कोरोना संक्रमण (corona infection)अब गांवो में तेजी से पांव पसारने लगा है।
आज यानि गुरुवार को जनपद में कुल 265 कोरोना पॉजिटिव केस में से 48 अल्मोड़ा लोकल से तो 217 शेष जिले से आये है। इसमें 85 धौलादेवी से हैं।
सोमेश्वर में oxygen bed के लिये मंत्री रेखा आर्या ने विधायक निधि से दिये 75 लाख रूपये
गुरुवार को 4 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मौत भी हुई है।
संक्रमण (corona infection)के इन आंकड़ों के बाद अब अल्मोड़ा में कुल केस 8424 हो गए हैं, जिनमें 6801 स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं तो एक्टिव केसों की संख्या 1525 हो गई है। मृतकों का कुल आंकडा 98 पहुंच गया है।
अल्मोड़ा में आज ब्लाक धौलादेवी से 85, ताकुला 7, ताड़ीखेत 30, सल्ट 26, चौखुटिया 7, द्वाराहाट 8, सल्ट 12, भिकियासैण 5, रानीखेत 27 स्याल्दे 5, लोधिया बैरियर 8, भैंसियाछाना 4, हवालबाग 18 केस शामिल है। 41केस अल्मोड़ा लोकल व आस-पास के स्थानों के है।
Almora- बिजली की लाइन बिछाने के दौरान हादसा, एक नेपाली श्रमिक की मौत, 3 झुलसे
यहां क्लिक कर उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें