Almora- कोरोना संक्रमण (corona infection)ने ग्रामीण क्षेत्रों में पसारे पांव, अल्मोड़ा लोकल में 85 तो शेष जिले में मिले 256 मामले

corona infection

youtube

अल्मोड़ा जनपद में आज  कुल 341कोरोना(corona infection) पॉजिटिव केस आये है। इनमें 6 की मौत हुई है

बड़ी खबर- उत्तराखंड में हर व्यक्ति को दी जाएगी आइवरमेक्टिन (ivermectin) दवा

अल्मोड़ा, 11 मई 2021- कुल कोरोना(corona infection) केस 7864, स्वस्थ हुए 6390, एक्टिव 1388 और
मृत्यु 86 । यह आंकड़े अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के हैं।

यही नहीं कई कोशिशों के बाद भी संक्रमण (corona infection)के मामलों में आशानुरूप नियंत्रित करने में सफलता नहीं मिल पा रही है।

Uttarakhand- मेडिकल सुविधाओं की जरूरत समय पर पूरी की जाएं: चुफाल

आज आए मामलों में ब्लाॅक चौखुटिया में 62, स्याल्दे 42, ताड़ीखेत 37, द्वाराहाट 33, भैसियाछाना 14, रानीखेत लोकल 18, लमगड़ा 06, लोधिया बैरियर 16, हवालबाग 24, धौलादेवी 04 पोसिटिव केस आये है।

85 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से है जिनमें सरकार की आली, खत्याड़ी, कर्नाटकखोला, पातालदेवी, शीतलाखेत, दुगालखोला, डीनापानी, सिकुड़ा, गोलना, बेस कैम्पस, आकाशवाणी, बाड़ी बगीचा, लोधिया, कटारमल, एनटीडी, शैल, धार की तूनी, जोशीखोला, मटेला, आफिर्सस कालोनी, पातलादेवी, धारानौला, खगमरा, स्यालीधार, जाखनदेवी आदि स्थानो से है।

Uttarakhand- कोरोना से आज फिर 118 की मौत, 7120 नये मामले

कुल मिलाकर आज अल्मोड़ा में कोरोना infection के 341मामले सामने आए हैं।

ताजा और नए वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw