पिथौरागढ़ जिले में कोरोना के केसो में तेजी शनिवार को भी देखी गई। शनिवार को 173 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 697 पहुंच गई हैं।
शनिवार को Rtpcr टेस्ट में 154, इंटीजन टेस्ट में 15 और ट्रूनेट टेस्ट में 4 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। आज 81 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया।
पिथौरागढ़ जिले में कोरोना के 697 एक्टिव मरीज हैं। जिनमें से 456 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि जिला अस्पताल में 21 और जिले के अन्य अस्पतालों में 74 मरीज भर्ती किए गए हैं। आज आए 173 मरीजो में से 146 ने होम आइसोलेशन के लिए आवेदन किया हैं।जबकि 3 केस माइग्रेट किए गए हैं।