मंगलवार को उत्तराखंड में 14 लोगों में हुई कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि, संख्या पहुंची 111

Corona infection confirmed in 14 people in Uttarakhand on Tuesday, number reached 111 देहरादून। प्रवासी उत्तराखंडियों के आगमन के साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना (corona)…

corona

Corona infection confirmed in 14 people in Uttarakhand on Tuesday, number reached 111

देहरादून। प्रवासी उत्तराखंडियों के आगमन के साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना (corona) पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

मंगलवार 19 मई को 14 लोगोें में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक उत्तराखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 111 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जाने से हालात खराब हो गये है। हालांकि राज्य के लिये राहत की बात यह है कि 52 मरीज ठीक हो चुके और कोई जनहानि नही हुई है।

उत्तराखण्ड में मंगलवार को कोरोना (corona) संक्रमण के 14 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल में सात, ऊधमसिंह नगर में तीन, पौड़ी और बागेश्वर जनपद में दो—दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सभी के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है।