9 new cases of corona infection, BEO, doctor and anganwadi worker also got corona infection in Almora today
अल्मोड़ा, 28 जुलाई 2020- मंगलवार को भी अल्मोड़ा में कोरोना के 9 नए मरीज (corona infection)सामने आए.
इनमें एक डाक्टर, एक खंड शिक्षा अधिकारी,एक आंगनबाड़ी भी शामिल है.
नए मामलों में 7 रिपोर्ट सरकारी लैब की जबरि 2 प्राइवेट लैब की हैं. इस आंकड़े के बाद जनपद में
288 पॉजिटिव केस corona infection हो गए हैं. जिनमे 211 स्वस्थ हो चुकें है। एक्टिव केस की संख्या 74 हो गई है.अल्मोड़ा में 5 दिन 61 लोगों की रिपोर्ट पाँजीटिव आई है.
मंगलवार को उप खंड शिक्षा अधिकारी भिकियासैन के अलावा द्वाराहाट ब्लॉक में 2 इनमें 1-डॉक्टर व 1आंगनबाड़ी कार्यकत्री है. 2 पाँजीटिव रानीखेत कंटेन्मेंट जोन के हैं जबकि 4 सल्ट ब्लॉक के हैं . इसमें तीन हाइरिस्क कांटेक्ट से संबंधित है. और एक अन्य व्यक्ति है.
इसे भी देखें
Corona update —ऊधम सिंह नगर में 108 नये मरीजों के साथ उत्तराखण्ड में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6500 के पार
इसे भी देखें
पिथौरागढ़ में कोरोना (corona)से हुई पहली मौत
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब लिंक को लाइक और सब्सक्राइब करे लिंक यहां दिया गया है