Corona Update— उत्तराखंड में Corona संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2642

Corona infected figures reached 2642 in Uttarakhand

Corona infected figures reached 2642 in Uttarakhand

देहरादून, 25 जून 2020
उत्तराखंड में कोरोना(Corona) का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. गुरुवार को 20 नए व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2642 पहुंच चुका है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित 35 लोगों की मौत हो चुकी है.

uru1

गुरुवार दोपहर जारी हैल्थ बुलेटिन में कोरोना के 20 नए मरीज डिटेक्ट हुए है. जिसमें सबसे अधिक 9 केस उधमसिंह नगर के है. इसके अलावा देहरादून में 4 और हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल में 2—2 लोगों में कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई है. टिहरी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. उधमसिंह नगर में 2 केस प्राइवेट लैब से है.

https://uttranews.com/almoras-reality-meet-48th-place-in-hale-480-international-challenge-competition/

प्रदेश में अब कोरोना(Corona) संक्रमितों की संख्या 2642 पहुंच चुकी है. गुरुवार यानि आज 24 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 1745 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है. उत्तराखंड में अब तक 52289 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है.

https://uttranews.com/emergencydcb-adhyaksh-bayan25-june-2020/

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/