Corona update— उत्तराखण्ड में 23 नये केस के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची 1560

Corona update – number of infected reached 1560 with 23 new cases in Uttarakhand देहरादून। 10 जून 2020 के दिन में जारी हैल्थ बुलेटिन में…

Corona

Corona update – number of infected reached 1560 with 23 new cases in Uttarakhand

देहरादून। 10 जून 2020 के दिन में जारी हैल्थ बुलेटिन में 23 लोगों में कोरोना (Corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1560 पहुंच गई है।

बुधवार 10 जून के दिन 2:30 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में पांच सैंपल पॉजिटिव आये जबकि इसी जिले में एक निजी लैब से कराई गई कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। इस तरह से देहरादून जिले में 6 नये मामले मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 398 पहुंच गई है।

​हरिद्वार जिले में 3, नैनीताल​ जिले में 6,पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी में 1—1 वही टिहरी गढ़वाल में 2 , ऊधम सिंह नगर में 4 सैंपल कोरोना (Corona) पॉजिटिव आये है।

उत्तराखण्ड में 23564 लोग संस्थागत क्वांरटीन ​रखे गये है। वही अभी तक 4953 टैस्ट का रिजल्ट नही आया है। 10 जून के दिन में जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखण्ड 1560 कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों में से 808 मरीज ठीक होेकर घर जा चुके है जबकि कोरोना संक्रमण के 730 एक्टिव केस है। 7 मरीज माइग्रेट किये गये है। वही कोरोना संक्रमण से 15 मौते हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हालांकि इनका कोरोना (Corona) सैंपल पाजिटिव पाया गया था लेकिन इन सभी की मौत का कारण कोरोना संक्रमण नही था।

यहां देखे कोराना (Corona) का हैल्थ बुलेटिन

corona health bulletin

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw