उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 83502, आज मिले 496 नये संक्रमित, 11 की मौत

Corona in Uttarakhand, the number of corona infected people reached 83502 with 496 new cases देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना (corona) संक्रमितों का आंकड़ा आज भी…

Corona in Uttarakhand, the number of corona infected people reached 83502 with 496 new cases

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना (corona) संक्रमितों का आंकड़ा आज भी बढ़ा है। आज 496 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैै और 11 की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 83502 पहुंच गई है।

आज जारी हुए हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 42, बागेश्वर में 8, चमोली में 17, चम्पावत में 13, देहरादून में 171, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 104, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर में 24 एवं उत्तरकाशी में 25 नये मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड से बड़ी खबर— कोरोना की चपेट में आए मुख्यमंत्री​ Trivendra Singh Rawat , होम आइसोलेट

वर्तमान तक उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 6089 है। अभी तक 75049 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 1372 लोगों की मौत हो चुकी है आज के दिन 524 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

हैल्थ बुलेटिन (Health bulletin) यहां देखें

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें